ससुराल आए जीजा और उसके भाई की साले ने गोली मारकर की हत्या

 


जम्मू। पति-पत्नी के बीच चल रही अनबन ने मंगलवार को दो भाइयों की जान ले ली। पत्नी से तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर कराने ससुराल आए जीजा और उसके भाई की साले ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात शहर के चौआदी इलाके की मंगलवार शाम पौने चार बजे की है। मरने वाले कठुआ के बेलढारा के रहने वाले थे, जो चौआदी स्थित अपनी ससुराल आए थे। 

पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी युवक अरुण कुमार को बाड़ी ब्राह्म्णा स्थित उसके दोस्त के घर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में प्रयोग की गई लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक और एक रिवाल्वर भी जब्त की गई है। दोनों भाइयों  के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी भेजा गया है।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3