दोस्त की जगह नीट में बैठे युवक को सेंट्रल एकेडमी के केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
गोरखपुर। दोस्त की जगह नीट (राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा) में बैठे युवक को सेंट्रल एकेडमी के केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने और परीक्षा अधिनियम का केस दर्ज कर रामगढ़ताल पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
सिद्वार्थपुरम स्थित सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल के केंद्र व्यवस्थापक ने दोस्त की जगह नीट में बैठे अभ्यर्थी को पकड़ लिया। आरोपित की पहचान कुशीनगर, सलेमगढ़ के मुकुंदपुर निवासी राहुल कुमार के रुप में हुई। पूछताछ में पता चला कि राहुल अपने दोस्त कुशीनगर, विशुनपुरा के चौवरिया गांव निवासी प्रदीप शुक्ल की जगह परीक्षा देने आया था प्रवेश पत्र पर उसने प्रदीप की जगह अपनी फोटो स्कैन कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल जेएन सिंह ने बताया कि राहुल और प्रदीप लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते थे। राहुल ने दो लाख रुपये में प्रदीप को नीट पास कराने की जिम्मेदारी ली थी लेकिन चेङ्क्षकग में पकड़ा गया।