BALLIA
खेलते समय पोखरे में गिरकर बालक की डूबने से मौत
Thursday, September 16, 2021
Edit
![]() |
फाईल फोटो |
बलियाः खेलते समय पोखरे में गिरकर एक बालक की डूबने से मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया। मृतक दो बहनों में सबसे छोटा तथा माता-पिता का एकलौता पुत्र था।
स्थानीय कस्बा के पश्चिम टोला (वार्ड संख्या तीन) निवासी उमेश मिश्र रोज की तरह मंगलवार की शाम बेटी तृषा, तृप्ती व पुत्र तीन वर्षीय श्लोक के साथ टहलने निकले थे। सभी शिवरात्रि पोखरा के शिव मंदिर पर पहुंचे। इसके बाद बच्चे खेलने लगे, जबकि उमेश किसी परिचित से बातचीत करने में व्यस्त हो गये। काफी देर बाद जब बालक नजर नहीं आया तो लोग उसकी खोजबीन करने में जुट गये।
इसी बीच लोगों की नजर पोखरे के पानी में उतराये बालक पर पड़ी तो बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही परिवार व मुहल्ले में मातम पसर गया।
Previous article
Next article