बलियाः स्कूल में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

रोते परिजन


@उमेश गुप्ता

बिलथरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिरनई खुर्द निवासी राजा राजभर का शव सोमवार को चकिया ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में मिलने से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई।सूचना पाकर पहुंची उभांव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक उभांव थाना क्षेत्र के तिरनई खुर्द निवासी राजा राजभर (24 वर्ष) पुत्र प्रमोद राजभर रविवार की शाम अपने घर पर था। किसी का फोन आने पर वह बात करते हुए घर से बाहर निकला। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो घर वाले परेशान हुए। आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

बहुत ही खोजबीन के बाद थक-हार कर परिजन घर वापस लौटे और युवक का इंतजार करने लगे। सुबह को प्राथमिक विद्यालय चकिया में युवक का शव मिला। पूरे इलाके में हडकंप मच गया। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3