बाढ़ के छाड़न में डूबने से बालिका की मौत
बलियाः बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद नौबरार ग्राम पंचायत के दलेल टोला निवासी उमेश यादव की नौ वर्षीय पुत्री शालू मंगलवार की सुबह गांव के बाहर डेरा पर गयी हुई थी। वहां से वापस लौटते वक्त वह रास्ते पर बाढ़ के छाड़न में किसी प्रकार डूब गयी। आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने बालिका को बाहर निकाला, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों पहले घाघरा नदी में आयी बाढ़ वैसे तो वापस लौट चुकी है, लेकिन कुछ जगहों पर रास्तों पर बचा पानी अब भी जमा है।
शालू रास्ते से गुजर रही थी, इसी बीच उसका किसी प्रकार पैर फिसल गया तथा वह गहरे पानी में समा गयी। घटना के बाद पिता उमेश व मां दुर्गावती के साथ ही अन्य परिजन रोने-बिलखने लगे। जानकारी होने के बाद पहुंचे चौकी प्रभारी जयप्रकाश नगर हरेंद्र सिंह ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।