एक ही गिरोह के छः बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इनमें दो महिलाएं भी शामिल

 


@उमेश गुप्ता
बेल्थरारोड, बलिया : पुलिस ने एक गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। उनके पास से 54 हजार नकदी, तीन चाकू व पांच मोबाइल बरामद हुए हैं। उभांव पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम को यह कामयाबी मिली।

थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा को बुधवार को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ बदमाशों की हलचल दिखाई दी है। इसके बाद पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने देर रात डीएवी इंटर कालेज के पास पेड़ के नीचे बैठकर डकैती की योजना बनाते समय बदमाशों को पकड़ लिया। इनमें शालू सिसोदिया पुत्र भगत सिंह, अमन सिसोदिया पुत्र साकी सिसोदिया, कालू सिसोदिया पुत्र भगत सिंह, राज सिसोदिया पुत्र चंद्र सिंह, मंदाकिनी पुत्री पप्पू सिसोदिया व अंजली पत्नी शालू सिसोदिया सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।

 
पूछताछ में पता चला है कि आरोपितों ने बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज व सिद्धार्थनगर में चोरी की वारदातें की हैं। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि गोरखपुर में किराये के मकान में लगभग एक वर्ष से रहते थे। ट्रेन व बस के माध्यम से विभिन्न जनपदों में जाकर फेरी करके सामान बेचते थे। साथ ही बैंकों, वित्तीय संस्थानों और आभूषण की दुकानों के आसपास बाइक की डिग्गी, झोला व पर्स में रुपये ले जाने वालों की निगरानी करते थे। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3