बलियाः युवक की हत्या में भाई-बहन को पुलिस ने भेजा जेल
@उमेश गुप्ता
बेल्थरारोड, बलियाः उभांव थाना क्षेत्र के चकिया निवासी राजा राजभर की हत्या में उसकी कथित प्रेमिका तथा भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। पुलिस हत्या का केस दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन कर रही है। चकिया के तिरनई खूर्द निवासी 24 राजा राजभर का शव सोमवार की सुबह गांव के प्राथमिक विद्यालय के किचन के पास पड़ा मिला।
स्कूल में पहुंचे गांव के लोगों की नजर पड़ी तो खलबली मच गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस मामले में मृतक के पिता प्रमोद प्रमोद राजभर की तहरीर पर पुलिस ने गड़वार थाना क्षेत्र के असनवार निवासी राजूकुमार तथा उसकी उसकी बहन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।
छानबीन में जुटी पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। सूत्रों की मानें तो शव मिलने के बाद छानबीन में जुटी पुलिस ने मृतक के मोबाइल की तहकीकात किया तो अंतिम बार लड़की से बातचीत होना पाया गया। पीएम रिपोर्ट में भी गला दबाकर पुष्टी होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।