CRIME
आए और बाइक ही उठा ले गए चोर, मची खलबली
Sunday, September 19, 2021
Edit
@दीपक कुमार सिंह
मनियर, बलिया। बाइक चोरों के हौंसले बुलंद है। भीड़ भाड़ जगहों से आए दिन बाइक उड़ा रहे हैं। शादी समारोह, ब्रह्मभोज या किसी प्रकार का उत्सव से चोर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैैं। बाइक चोरी की घटना से समारोह के आयोजक एवं आयोजन में सम्मिलित होने वाले दोनों लोग भयभीत हैं ।हर साल ऐसे समारोहों से दर्जनों बाइकें चोरी हो रही है।
ताजा मामला पूर्व ब्लाक प्रमुख मनियर स्वर्गीय निर्भीक नारायण सिंह उर्फ मानिक जी के मनियर स्थित उनके आवास के पास परशुराम स्थान का है। उनके ब्रह्मभोज उत्सव में शामिल होने गया युवक धनन कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय कमलाकांत यादव निवासी गंगापुर थाना मनियर की अपाची बाइक मनियर परशुराम स्थान से शनिवार की रात चोरी हो गई । पीड़ित ने घटना की सूचना मनियर थाने को दे दी है।
Previous article
Next article