बलियाः पुलिस बूथ पर सभा करने और बिना इजाजत जुलूस निकालने के आरोप में पांच सपा नेता गिरफ्तार



बलिया: जिले के सिकन्दरपुर क्षेत्र में पुलिस बूथ पर सभा करने व बगैर अनुमति जुलूस निकालने के मामले में समजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत छह नेताओं व लगभग डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और पार्टी के पांच नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने गत छह सितंबर को सिकन्दरपुर कस्बे में बगैर अनुमति के जुलूस निकाला था तथा पुलिस बूथ पर सभा आयोजित की थी। 

बताया कि इस मामले में सिकन्दरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी काली शंकर तिवारी की तहरीर पर मंगलवार रात सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव व जिला सचिव राजन कनौजिया सहित छह नेताओं के विरुद्ध नामजद व लगभग डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 269 व 188 तथा महामारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सपा नेता शेख अहमद अली, संजय, डॉक्टर शुएब-उल-इस्लाम तथा जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रवि यादव सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3