बलदेव स्मार्ट मार्केट भगवान गणेश व माता गौरी का पूजा अर्चना बहुत ही धूमधाम के साथ किया गया



@उमेश गुप्ता

बिल्थरा रोड( बलिया)। गणेश चतुर्दशी के शुभ अवसर पर स्थानीय नगर के बलदेव स्मार्ट मार्केट में शुक्रवार की शाम 6 बजे भगवान गणेश व माता गौरी का पूजा अर्चना बहुत ही धूमधाम के साथ किया गया। पूरा मार्केट गणपति बप्पा मोरिया के नारे के साथ झूम उठा। बलदेव स्मार्ट मार्केट का उद्घाटन पहले ही हो चुका था, लेकिन प्रवेश द्वार पर लगे गणेश भगवान की प्रतिमा का भी लोकार्पण अभी नहीं किया गया था। उसके लिए गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त का इंतजार की जा रहा था, जो आज खत्म हुआ। बलदेव स्मार्ट मार्केट के मालिक व भाजपा के युवा नेता प्रवीण नारायण गुप्त ने शुक्रवार की शाम 6 बजे गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना किया, जिसमें बलदेव स्मार्ट मार्केट दुकानदार व नगर के ने इस पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

भाजपा के युवा नेता श्री गुप्त ने ग्रामीण लोगों को स्मार्ट बाजार में मिलने वाली सारी सुविधाओं के बारे में विस्तार बताया, जिसमें बच्चों के खेलकूद एवं मनोरंजन की चीजें हैं एवं खानपान नाश्ता वह गृहस्थी के सारे सामान व कपड़े किराना स्टोर इत्यादि पूरी तरह लाइसेंस इस मार्केट को देखने के लिए दूरदराज से लोग जी आते हैं। यह मार्केट अपने आप में एक छोटी मीनिंग मॉल के सारा बनाई गई है, जिसमें हर एक सुख सुविधाओं का ध्यान रखा गया ऐसा मार्केट पूरे बलिया जिला समेत कई जिलों में देखने को नहीं मिल रहा।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3