ACCIDENT
बलियाः कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
Sunday, September 12, 2021
Edit
@दीपक कुमार सिंह
सिकन्दरपुर, बलियाः स्थानीय थाना क्षेत्र के पटखौली पश्चिम के पास रविवार की सुबह कार-बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक सवार इलाके के ऐलासगढ़ निवासी 30 वर्षीय राजेश यादव घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घायल बाइक पर कच्ची शराब लादकर कहीं सप्लाई करने के लिये जा रहा था।
इसी बीच सड़क हादसा हो गया लिहाजा प्लास्टिक की पन्नियों में भरी शराब बिखर गयी। कुछ शौकीन घटनास्थल पर बिखरी दारु को समेटकर ले गये। दुर्घटना के बाद कार सवार खेजुरी थाना क्षेत्र के कसमापुर निवासी सुनील तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Previous article
Next article