इंडियन ऑयल का 62वां स्थापना दिवस मनाया गया

 


@दीपक कुमार सिंह

मनियर, बलिया। मनियर बलिया मार्ग पर मनियर बस स्टैंड पर स्थित  शार्दुल इंडेन गैस एजेंसी मनियर पर इंडियनआयल का 62 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शार्दुल इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक अजय कुमार सिंह "मंटू" ने कहा कि इंडियन आयल का स्थापना 1सितंबर 1959 में किया गया था ।इंडियन आयल को भारत सरकार द्वारा महारत्न का दर्जा दिया गया है। यह कम्पनी पेट्रोल, डीजल, केरोसिन,एल पी जी,पेट्रो रसायन की उत्पाद करती है। 

भारत की सबसे बड़ी अग्रणी आयल कंपनी है तथा एक अरब से अधिक भारतीयों के विश्वास पर यह कम्पनी खरा उतरकर उनका विश्वास अर्जित की है।इस कंपनी की फार्च्यून की ग्लोबल 500 कंपनियों की सूची में 98वां स्थान प्राप्त है। भारत की यह नंबर एक की कंपनी है ।इस मौके पर बड़े बाबू रामकिशुन साहनी, प्रबंधक गांधी आश्रम राम बेलास यादव, संजय सिंह, सुनील वर्मा ,दिवाकर यादव ,गणेश प्रसाद ,राजू गुप्ता सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3