BALLIA
यूपी एसटीएफ ने बलिया में एक लाख के इनामीयां को मुठभेड़ में किया ढेर
Friday, September 3, 2021
Edit
बलिया। यूपी STF के DSP डीके शाही की टीम ने इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में एसटीएफ टीम व इनामी बदमाश में मुठभेड़ हुई थी । लगभग 35 आपराधिक मामले बदमाश पर थे दर्ज । एक लाख का इनाम भी हरीश पासवान पर रखा गया था।
मूल रुप से बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल निवासी हरीश पासवान के खिलाफ बैरिया पुलिस ने सात जुलाई को जिपं के पूर्व सदस्य जलेसर की हत्या में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस हत्याकांड के बाद से उसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।लम्बे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय हरीश पर दर्जनों संगीन मुकदमा दर्ज थे।
Previous article
Next article