CRIME
कलयुगी मां ने दूध पीने की जिद करने पर बेटे को जमीन पर पटका, बच्चे की मौत
Thursday, September 23, 2021
Edit
![]() |
Image Source Google |
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में दूध पीने की जिद कर रहे एक बच्चे को उसकी मां ने जमीन पर पटक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर पांच में सात्विक राव (करीब ढाई वर्ष) ने दूध पीने की जिद की, तो उसकी मां प्रमिला राव (32) ने उसे कथित रूप से जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है बुधवार शाम एक बच्चा दूध पीने की जिद कर रहा था। बच्चे के बार-बार दूध मांगने से मां प्रमिला को गुस्सा आ गया और उसने अपने बेटे को फर्श पर पटक दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जब घटना की जानकारी परिजनों को मिली, तो वे बच्चे को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Previous article
Next article