निर्माण कार्य में अनदेखी पर रोका सड़क का काम
@दीपक कुमार सिंह
मनियर, बलियाः कस्बे के वार्ड संख्या 13 में हो रहे सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी पर नाराज लोगों ने रविवार को काम रोक दिया। उन्होंने मामले से अधिकारियों को अवगत कराते हुए मानक के अनुसार काम कराने की मांग किया। बताया जाता है कि लम्बे समय से क्षतिग्रस्त सड़क का कुछ दिनों पहले निर्माण शुरु हुआ। लगभग 35 लाख रुपये की लागत से बन रही सड़क में ठेकेदार मानकों की अनदेखी कर रहा था। इससे नाराज लोगों ने काम को बंद करा दिया।
Read also: मिट्टी की दीवार गिरने से सास की मौत, बहू घायल
उनका कहना था कि कई बार की शिकायत के बाद सड़क बन रही है। ऐसे में ठेकेदार मानकों का पालन नहीं कर रहा है। इस मौके पर वशिष्ठ राजभर, मदन, चम्पू सिंह, पिंटू यादव, बैजनाथ यादव, मीटर सिंह, धर्मेन्द्र राजभर, पंचदेव राजभर, श्रीभगवान चौरसिया, छोटेलाल राजभर, मदन पाठक, धर्मेन्द्र राम आदि थे।