यूक्रेन से नवीन के शव का इंतज़ार कर रहे पिता के थम नहीं रहे आंसू 



नवीन के पिता शेखरप्पा ज्ञाननागोउदर युद्ध से घिरे युक्रेन में गोली लगने से हुई अपने बेटे की मौत का ग़म बांटने उनके घर पर आने वालों की भीड़ के बीच, एक उदास चेहरा लिए बैठे हैं। नवीन यूक्रेन में मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे थे। 

शेखरप्पा को अपने बेटे की मौत के बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने उसी दिन जानकारी दी थी जब महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा था। नवीन खारकीएव मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे साल की पढ़ाई कर रहे थे।

उस दिन वो अपने बेटे से बात नहीं कर सके थे। नवीन ने उनसे कहा था कि वो कुछ किराने का सामान ख़रीदने और अपने अपार्टमेंट के नीचे बने बंकर में नाश्ता करने के बाद उनसे बात करेंगे, यहां वो अपने कुछ दोस्तों के साथ रह रहे थे।

जब से तीखे आरोप-प्रत्योरोपों से होते हुए रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई छिड़ी तब से नवीन अपने माता-पिता से लगातार फ़ोन पर बात करते रहते थे। 


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3