जान बचाने की गुहार लगाते हुए भागती रही युवती, प्रेमी ने दौड़ा दौड़ाकर चाकू से गोदा



नई दिल्ली। बवाना इलाके में भागकर शादी करने से इनकार करने पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। लेकिन राहगीर की सूचना पर पुलिस ने हमलावर का पीछा किया और उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी पेशे से ड्राइवर है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब पौने 12 बजे बवाना निवासी मोहन ने पुलिस को सूचना दी कि के ब्लॉक सेक्टर दो बवाना के एक खाली प्लॉट में एक युवक ने युवती को चाकू से गोद दिया है। सूचना मिलते ही गश्त कर रहे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने देखा कि युवती के शरीर पर चाकू से बेरहमी से वार किए गए थे। युवती लहूलुहान हालत में पड़ी थी। पुलिस घायल युवती को तुरंत पास के अस्पताल में लेकर गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

उधर आरोपी का पीछा कर रही पुलिस टीम ने आरोपी को बवाना के बड़ा गोल चक्कर के पास से दबोच लिया। आरोपी की पहचान बवाना निवासी रामबीर (25) के रूप में हुई। उसने बताया कि उसका दीपा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं थे। वह दीपा को भागकर शादी करने के लिए कह रहा था, लेकिन वह इससे इनकार कर रही थी। पुलिस ने बताया कि रामबीर माल ढोने वाला टेंपो चलाता है। वह मूलत: गांव हसनपुर, फर्रुखाबाद यूपी का रहने वाला है। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3