नाबालिग बेटे ने मां-बाप की हत्या कर घर में ही दफना दिया
छत्तीसगढ़। एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां-बाप की हत्या कर दी। हत्या के बाद इस लड़के ने अपने ही घर में दोनों के शव को दफना दिया। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम खोधला में नाबालिग बेटे पर अपने माता-पिता की हत्या कर घर में ही शव को दफनाने का आरोप लगा है।
लगभग 5 दिन बाद मृतक के भाई ने उदयपुर थाना को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शवों को जमीन खोद कर बाहर निकाला। मामले में नाबालिग पुत्र को उदयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खोंधला टिकरापारा में 50 साल के जयराम सिंह अपनी पत्नी 45 साल की फुलसुंदरी बाई और अपने नाबालिग बेटे के साथ रहते थे। उनका बड़ा बेटा घर से बाहर गया हुआ था। करीब पांच दिन पूर्व किसी बात पर विवाद होने के बाद नाबालिग पुत्र ने अपने माता-पिता को मौत के घाट उतारकर दोनों के शवों को घर में ही दफना दिया।
एस आई समरेंद्र सिंह ने बताया कि नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि परिवार के सदस्य उसे लाड-प्यार नहीं करते थे, जिससे नाबालिग अपने माता-पिता से काफी खिन्न रहता था। दोनों उसकी फरमाइश भी पूरी नहीं कर रहे थे। इसी वजह से नाबालिग ने इस घटना को अंजाम दिया।