बेर तोड़ने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में बुजुर्ग की गई जान, हत्या का आरोप
बलियाः फेफना थाना क्षेत्र के मटीहीं गांव में रविवार की सुबह एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। एक पक्ष के पुरुष व महिलाओं ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी के घर को घेर लिया। भीड़ ने आरोपितों के घर के बाहर मौजूद सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। काफी प्रयास के बाद पुलिस शव को कब्जा में लेने में सफल हो सकी। पुलिस फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मटिहीं गांव में स्थित एक पेड़ से एक परिवार का बालक बेर तोड़ने के लिए पत्थर मार रहा था। पत्थर छींटक कर भैंस बांध रहे पड़ोस के लोचन राजभर (55) को लग गया। इसके बाद वह इसकी शिकायत करने बच्चे के घर पहुंच गये।
आरोप है कि कहासुनी के बीच बच्चे के परिजनों ने लोचन के गले को गमछा से दबाकर हत्या कर दी। इसकी जानकारी होते ही मृतक पक्ष के लोग उग्र हो गये तथा आरोपियों के घर को चारों तरफ से घेर लिया। भीड़ ने आरोपियों के घर पर पथराव करने के साथ ही सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसकी जानकारी होते ही एसपी राजकरन नय्यर, एएसपी विजय त्रिपाठी, फेफना, गड़वार, चितबड़ागांव व रसड़ा थानों की फोर्स के साथ पहुंच गये। पुलिस ने भीड़ को हटाने के साथ ही दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। हालांकि शव को कब्जे में लेने के प्रयास के दौरान पुलिस को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा।
एएसपी विजय त्रिपाठी का कहना है मृतक के परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।