इन 3 राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, 12 महीने बाद देवगुरु बृहस्पति करने जा रहे गोचर



आस्था। ग्रह बृहस्पति को देवताओं के गुरु का दर्जा प्राप्त है। वहीं गुरु ज्ञान, शिक्षक, संतान, बड़े भाई, शिक्षा, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, धन, दान, पुण्य और वृद्धि आदि के कारक होते है। इसलिए इनके गोचर का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं जिनको विशेष फायदा हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं।

वृष राशि : आपकी राशि से गुरु बृहस्पति 11वें स्थान में गोचर करेंगे, जिसे इनकम का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही नए निवेश के लिए यह समय अनुकूल है। बिजनेस में जो सेल काफी दिनों से रुकी हुई थी उसमें इजाफा हो सकता है।

मिथुन राशि: आपकी राशि से बृहस्पति ग्रह दशम स्थान में गोचर करेंगे, जिसे कर्म और करियर का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन हो सकता है। वहीं जो लोग मार्केटिंग और मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें इस समय अच्छा फायदा हो सकता है। साथ ही इस समय आपके कार्यक्षेत्र में निखार आ सकता है, जिससे कार्यस्थल में आपकी तारीफ हो सकती है।

कर्क राशि: आपकी राशि से गुरु बृहस्पति नवम भाव में गोचर करेंगे, जिसे भाग्य स्थान भी कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे वहां फायदा होगा। साथ ही इस दौरान आपकी करियर और व्यवसाय को लेकर यात्रा भी हो सकती है, जिसका फायदा आपको भविष्य में हो सकता है। अटके हुए काम इस समय पूरे हो सकते हैं।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3