Ballia News: ट्रक व ऑटो के बीच हुई टक्कर में वृद्ध की मौत



बलियाः ट्रक व ऑटो के बीच बुधवार को हुई टक्कर में एक वृद्ध की मौत हो गयी। हादसे में वाहन में सवार कुछ अन्य यात्री घायल हो गये जिनका इलाज कराया गया।

रसड़ा से सवारी लेकर आ रहा ऑटो रिक्शा फेफना-रसड़ा मार्ग पर एकौनी पेट्रोल पम्प के पास से गुजर रहा था। इसी बीच खाद्यान्न लदे ट्रक का चालक गाड़ी को बैक कर रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान ऑटो की ट्रक से टक्कर हो गयी। 

इसके बाद अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा पलट गया तथा उसमें सवार सभी लोग घायल हो गये। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पतार भरौली निवासी 60 वर्षीय हीरालाल राजभर घायल हो गये। 

खबर पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। एक्सीडेंट में घायल अन्य लोगों को आसपास व सदर अस्पताल में लेजाकर इलाज कराया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जा में ले लिया है।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3