बलिया में होली की मस्ती में झूमे लोग, फाग पर जमकर किया डांस, अबीर-गुलाल लगाकर मिले गले
बलिया। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से चल रही बंदिशों ने होली के रंग को फीका कर दिया था। हालांकि इस पर बार बाध्यता समाप्त होने के बाद लोगों ने होली में जमकर मस्ती की। होली के धमाल के बीच खूब अबीर-गुलाल उड़ाए गए। बच्चों व युवाओं के साथ ही बुजुर्गों, महिलाओं व युवतियों ने जमकर होली खेली। शनिवार की सुबह में रंग-पानी और फिर दोपहर बाद अबीर-गुलाल के साथ निकली लोगों की टोली ने एक-दूसरे के चेहरों को पोत दिया और फिर गले मिलकर होली की बधाई दी। इस दौरान घरों में पुआ-पूड़ी, गुझिया, छोला-दही बड़ा संग अन्य व्यंजनों का भी स्वाद लोगों ने चखा।
बलिया में दो दिन खेली गई होली
इस बार होली कुछ स्थानों पर शुक्रवार को ही मना लिया गया , जबकि शहर समेत जिले के अधिसंख्य हिस्सों में होली शनिवार को मनायी गयी। सुबह युवक, युवती व अधेड़ की टोली एक दूसरे को रंगों से सराबोर करते हुए घर से निकले और जमकर होली की मस्ती की। किसी के कपड़े फाड़े तो किसी को रंगों से नहलाया। दोपहर तक यह सिलसिला चलता रहा। इसके बाद नहा-धोकर लोगों की टोली अबीर-गुलाल की झोली लेकर निकली। इंद्रधनुषी छटा बिखेर रहे इस त्योहार पर बच्चों व युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। देर शाम तक लोग घर-घर घूमकर गले मिले और शुभकामनाएं देते रहे।