बलिया जिले के कठौड़ा गांव के प्राचीन शिव मंदिर में नंदी जी पी रहे हैं दूध
सिकन्दरपुर, बलियाः आस्था में डूबी यह खबर सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के कठौड़ा गांव से हैं । तहसील मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर कठौड़ा गांव के प्राचीन शिव मंदिर में नंदी की प्रतिमा जल और दूध पी रही है । शिव मंदिर के नंदी की प्रतिमा के जल और दूध पीने की खबर से बीती रात से श्रद्धालु मंदिर में जल और दूध लेकर नंदी की मूर्ति को पिलाने पहुंच रहे हैं ।
गांव के लोग यहां पर पूजा किया करते हैं । शिव प्रतिमा के पास नंदी की प्रतिमा के मुंह पर जल और दूध लगाने पर बर्तन खाली हो जाता है । नंदी द्वारा दूध और जल पीने की सूचना फैलते ही आज सुबह से लोगों की इस शिव मंदिर में भीड़ लगी है । सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी किनारे बने इस शिव मंदिर में नंदी को दूध और जल पिलाने पहुंच रहे हैं, तो वही नंदी को दूध पिलाने की होड़ में महिलाएं भी मंदिर के दरवाजे पर पहुंची हैं ।
गांव निवासी समाजसेवी विशाल राजभर ने बताया कि उत्सुकता वश मैं भी यहां दूध पिलाकर और जल पिलाकर देखा तो खुद ही भौचक्का रह गया । यह खबर जैसे ही गांव में फैली गांव की सैकड़ों तादाद में महिलाएं दूध और पानी पिला कर खुद देखने लगी तथा इसकी चर्चा करने लगी।