अपनी शादी के लिए बेटे ने दे दी बूढ़े मां-बाप की बलि



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अपनी शादी के लिए एक युवक ने बूढ़े मां-बाप की बलि दे दी। इस हृदय विदारक घटना के कुछ ही घंटे बाद हत्यारे बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हमीरपुर जिले के बिंवार क्षेत्र के लोधीपुर गांव में  लल्लू सिंह (69) अपनी पत्नी माया देवी (65) के साथ घर के कमरे में रविवार रात सोये थे, जिनके शव सोमवार पाए गए। पड़ोसी बलवंत ने बताया कि श्यामू सिंह घर के दरवाजे की कुंडी लगाकर लोगों को बताया कि माता-पिता को किसी ने काट डाला है। इतना कहते ही वह गांव से भाग गया। घटना की जानकारी होते ही बिंवार एसएचओ दुर्ग विजय सिंह, सीओ रवि प्रकाश व ए.एसपी अनूप कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की।

एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि श्यामू सिंह (25) अविवाहित था, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था। ये अपनी शादी के लिए माता-पिता पर दबाव बनाता था। गांव में भी चरित्र को लेकर उसकी शिकायतें थीं। उसके दिमाग में बलि देने की बात कहीं से भर गई थी, जिससे उसने अपने ही बूढ़े मां-बाप को मार डाला। 


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3