बलिया में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न, 54.27 फीसदी हुआ मतदान
बलियाः छिटपुट घटनाओं के बीच बृहस्पतिवार को बलिया में छठवें चरण में 2828 बूथों पर 54.27 प्रतिशत मतदान हुआ। कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने के कारण कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ। अधिकांश बूथों पर वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की शिकायतें रहीं। मतदान के दौरान डीएम-एसपी समेत आला अधिकारी जायजा लेते रहे।
प्रमुख जनप्रतिनिधियों राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, मंत्री उपेंद्र तिवारी व आनंद स्वरूप शुक्ल, एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, विधायक उमाशंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजय यादव, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री नारद राय, जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल आदि ने मतदान किया।
फेफना विधान सभा क्षेत्र के तीन बूथों पर करीब तीन हजार मतदाताओं ने रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। कई बूथों पर ईवीएम की गड़बड़ी सामने आने लगी। भीमपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 228 पर सुबह मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद ईपीएम खराब हो गई। इससे मतदान रुक गया।
पीठासीन अधिकारी की सूचना पर आधे घंटे बाद दूसरी मशीन लगाकर मतदान शुरू कराया गया। बांसडीह विधानसभा के डूहीमुसी बूथ संख्या 200 पर सुबह मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब होने से तीन घंटे देर से मतदान शुरू हुआ। नगर पंचायत बांसडीह में शिवरात्रि के पोखरा बूथ संख्या 217 में भी ईवीएम खराब होने से सवा घंटे बाद मतदान शुरू हुआ।
जयप्रकाश नगर क्षेत्र के कर्ण छपरा गांव के बूथ संख्या 217 पर मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद ईवीएम खराब हो गई, इसके चलते यहां भी एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। करमानपुर कंपोजिट विद्यालय में 243 नंबर बूथ पर ईवीएम खराब होने से सवा घंटे विलंब से दूसरी ईवीएम के जरिए मतदान कराया गया।
बेल्थरारोड विधानसभा के चैनपुर गुलौरा ग्राम स्थित भाग संख्या 16 मतदान केंद्र पर ईवीएम की खराबी से एक घंटे 10 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ। जयप्रकाश नगर क्षेत्र के अठगावां पंचायत के बूथ संख्या 371 की ईवीएम खराब होने से 40 मिनट देर से मतदान प्रारंभ हुआ।
शिवपुर दियर नई बस्ती में बूथ संख्या 316 पर ईवीएम के खराब होने से मतदान लगभग आधे घंटे तक प्रभावित रहा। जूनियर हाई स्कूल सुखपुरा बूथ संख्या 154 पर ईवीए की खराबी के कारण मतदान 45 मिनट बाद शुरू हुआ। रसड़ा क्षेत्र के अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 159 पर आधा घंटे देर से मतदान शुरू हुआ।