CRIME
दो लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया
Monday, March 21, 2022
Edit
वाराणसी। वाराणसी में दो लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू को यूपी एसटीएफ ने लोहता इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया। 5 अप्रैल 2021 को शूलटंकेश्वर के पास हुई एनडी तिवारी हत्याकांड का मुख्य शूटर था सोनू सिंह।
यूपी में योगी आदित्यनाथ की दूसरी सरकार बनने के बाद पहला बड़ा एनकाउंटर है। पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके दो लाख के इनामिया बदमाश नरोत्तमपुर लंका निवासी मनीष सिंह सोनू को एसटीएफ ने लोहता में ढेर कर दिया। वाराणसी सहित आसपास के जिलों में हत्या और लूट के मामले में सोनू सिंह का आतंक था।
Previous article
Next article