खाना लेने बंकर से बाहर गया था जान गंवाने वाला भारतीय छात्र नवीन

Image source: social media


New Delhi: यूक्रेन के खारकीव में कर्नाटक के जिस युवक नवीन शेखरप्पा की रूस की गोलाबारी में मौत हुई है, वह बंकर से बाहर निकल कर खाना लाने गया था। यह जानकारी नवीन के साथ बंकर में रह रहे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर के धनोटू निवासी अंकुर चंदेल और लोअर बैहली की रहने वाली छात्रा रिशिता ने अपने परिवार वालों को दी। यूक्रेन में फंसे हिमाचल प्रदेश के  अंकुर ने बताया कि बंकर में 15 घंटों से भूखे-प्यासे थे। 

जब भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो कर्नाटक का रहने वाला नवीन खाना लाने के लिए सुबह 10 बजे बंकर से बाहर निकल गया और रूस की गोलाबारी का शिकार हो गया। नवीन की मौत से बंकर में रहे रहे उसके 250 साथी सदमे में हैं। उनकी लोकेशन ट्रेस न हो, इसलिए यूनिवर्सिटी ने उन्हें मोबाइल बंद करने के लिए कहा है। अंकुर ने अपने पिता को यह सब जानकारी देते हुए बताया कि बंकर में सोने के लिए न कंबल हैं, न खाने का सामान और न टायलेट में पानी है।  

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3