बोले केशव प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी 10 मार्च के बाद समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी
बलिया : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी 10 मार्च के बाद समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी, क्योंकि पहले भी सपा सरकार को प्रदेश की जनता देख चुकी है। हमने पिछले पांच सालों से प्रदेश की जनता की ईमानदारी से सेवा की है। मंगलवार को वह बैरिया विधानसभा क्षेत्र में जूनियर हाईस्कूल तालिबपुर के मैदान में भाजपा प्रत्याशी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि तीन मार्च को 11 बजे ही सपा के लिए 12 बजे जाना है। अखिलेश अपना करहल नहीं बचा पाएंगे। प्रदेश में तो सपा की लुटिया डूब चुकी है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार मुफ्त राशन दे रही है। सपा की सरकार होती तो आपका राशन सरकार में बैठे लोग खा गए होते। आपको भाषण खिलाकर चले जाते। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए फ्री बिजली, फ्री गैस सिलेंडर, मकान, जमीन आदि उपलब्ध कराने के संकल्प को दोहराया। कहा कि 2017 से अब तक ट्रेलर चल रहा था। 11 मार्च से पूरी फिल्म चलेगी। अखिलेश यादव ने कहा था कि हम लोग कोरोना वैक्सीन नहीं लेंगे। तीन मार्च को कमल के फूल पर इतना बटन दबा दीजिये कि स्वत: उनको कोरोना का वैक्सीन चुभ जाए।