आम आदमी के लिए राहत का दौर खत्म, रसोई गैस हुआ महंगा



नई दिल्ली:  पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब आम आदमी के लिए राहत का दौर अब खत्म होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को घरेलू रसोई गैस (LPG Cylinder) 50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 949.50 रुपये हो गया है। आखिरी बार रसोई गैस के दाम में 6 अक्टूबर 2021 को संशोधन किया गया था। वहीं दूसरी ओर 4 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ था। जुलाई और अक्टूबर 2021 के बीच रसोई गैस के दाम में प्रति सिलेंडर करीब 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।



Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3