पहले पार्टी धर्म निभाया, अब पुत्री धर्म: संघमित्रा



लखनऊ। मंगलवार को हुए घटनाक्रम के बाद डा. संघमित्रा ने फेसबुक लाइव के माध्यम से अपनी बात रखी। कहा कि पिता के रोड शो पर हमला करने वाले भाजपा प्रत्याशी व नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए। हमले की जानकारी मिली तो कुशीनगर से फाजिलनगर जाते समय बेवली बाजार में मुझे भी घेरा। अभद्रता करने वाले लोग शीर्ष नेतृत्व की सुनने वाले नहीं हैं। 

समय-समय पर मुझे प्रताडि़त करने वालों के विरुद्ध अब कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि मैंने कहा था कि पिता के प्रचार में नहीं जाऊंगी मगर, अब कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता स्वामी प्रसाद का साथ दे। बोलीं, मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूं। मैं भाजपा की सांसद हूं और बनी रहूंगी। मुझे किसी की सलाह की जरूरत नहीं है। बदायूं की जनता के वोट से चुनकर मैं संसद में गई, किसी की दया दृष्टि वाली सांसद नहीं हूं। न पार्टी से इस्तीफा दूंगी न सांसदी से।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3