शहनाई की गूंज के बीच मोदी का भगवा अवतार, काशी में मोदी ने किया रोड शो
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बनारस की परिक्रमा की। उन्होंने यहां मलदहिया से गोदौलिया चौराहे तक तीन किमी लंबा रोड शो किया। इस दौरान उनका भगवा अवतार नजर आया। पीएम मोदी ने सिर पर भगवा टोपी पहन रखी थी। सबसे पहले उन्होंने मलदहिया चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रोड शो के लिए निकले।
जगह-जगह लोगों ने पीएम मोदी का फूल-माला और पटकों से स्वागत किया। एक कलाकार ने भोले बाबा के भेष में भभूत लगाकर नृत्य किया। उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की फोटो लगाकर समर्थकों ने शहनाई बजाई। रोड शो मलदहिया, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन चौराहा होते हुए करीब 2:46 घंटे बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा। यहां पीएम मोदी ने षोडशोपचार पूजन विधि से भगवान भोले का आशीर्वाद लिया। करीब 20 मिनट पूजन करने के बाद वे काशी विश्वनाथ धाम से बाहर निकले तो डमरू भी बजाया। इसके बाद पीएम का काफिला लंका के लिए निकला। यहां उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का माल्यार्पण किया।