यासिर रफीक के घर सकुशल वापसी से परिवार के लोग बेहद खुश



उमेश गुप्ता

बेल्थरारोड, बलियाः यूक्रेन में फंसे कस्बे वार्ड संख्या 11 निवासी यासिर रफीक भी गुरुवार की रात घर आ गये। उनकी सकुशल वापसी से परिवार के लोग बेहद खुश हैं। यूक्रेन के इवानो शहर में एमबीबीएस पांचवे वर्ष की पढ़ाई कर रहे यासिर ने बताया कि 24 फरवरी की सुबह बम व गोला फटने की आवाज के साथ हुई। 

इसके बाद वे लोग भयभीत हो गये। कुछ देर के लिये युद्ध विराम हुआ तो दोस्तों के साथ बस से 27 फरवरी की देर शाम करीब 10 किमी पैदल चलने के बाद रोमानिया पहुंचे। 28 फरवरी की सुबह रोमानिया के बुखारेस्ट शहर के हास्टल में रखा गया तथा वहां से इंडियन एयरलाइंस का विमान लेकर पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया के साथ हम लोग दिल्ली पहुंचे। 

वहां से प्रदेश के अलग-अलग पांच शहरों अम्बेडकर नगर, लखनऊ, गोरखपुद आदि शहरों के पांच छात्रों के छात्र घर तक पहुंचाया गया। घर पहुंचने के बाद बेटे को देख परिवार के लोग खुश हैं।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3