Ballia News: चांददियर में अज्ञातकारणों से लगी आग, मासूम जला, 4 लोग झुलसे, तीन दर्जन आशियाने जलकर खाक
बलियाः बैरिया थाना क्षेत्र के चांददियर ग्राम पंचायत के यादव नगर प्लाट में मंगलवार की शाम अचानक अज्ञात कारणों से लगी आग मे 3 दर्जन से अधिक कच्चे-पक्के व रिहायशी मड़हे जलकर खाक हो गये। इस अग्निकांड में एक 5 वर्ष का बालक जिंदा जलकर मर गया। वही चार लोग बच्चे को बचाने के प्रयास में बुरी तरह से झुलस गए।सभी घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक रामजी यादव के घर से आग की लपटें उठने लगी, जिसमें राधेश्याम, राम जी, राज किशोर, रामाशंकर, दिनेश, उमाशंकर, उमेश, सुरेंद्र, राज किशोर, मनोज यादव, अदालत यादव, विनोद यादव, सुरेंद्र यादव, तेतर यादव, किशन देव यादव सहित लगभग 3 दर्जन लोगों का कच्चा पक्का मकान व रिहायशी मड़हे जलकर खाक हो गए। इन मकानों में रखे लाखों रुपए के सामान जिसमें नकदी कपड़े, खाद्यान्न, सोने चांदी के गहने, साइकिल, मोटरसाइकिल व एक ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया। इस अग्निकांड में रामजी यादव की एक भैंस जलमरी, जबकि जगन्नाथ यादव की दो बकरियां और एक भैंस जलकर मर गई है।
रामजी यादव के घर में अचानक अबूझ कारणों से आग की लपटें उठने लगी। आग की गति तेज हवा के कारण पलक झपकते पूरी बस्ती आग की चपेट में आ गई। राम जी के घर में एक 5 वर्षीय बालक अजीत सो रहा था। वह सोते ही छूट गया। जब तक लोगों को पता चलता आग विकराल रूप धारण कर ली बावजूद इसके बच्चों को बचाने का असफल प्रयास करने में राम प्रवेश यादव 55 वर्ष राजकिशोर यादव 48 वर्ष मनोज यादव 35 वर्ष व मृतक बच्चे की बहन उर्मिला 12 वर्ष झुलस कर घायल हो गए। बावजूद बच्चे को जिंदा नहीं बचाया जा सका। अगलगी की घटना की सूचना पर मौके पर एसडीएम राहुल यादव, तहसीलदार संजय सिंह, लेखपाल मोतीलाल पहुंच गए। फोन करके एंबुलेंस मंगवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।