Ballia News: अज्ञात कारणों से लगी आग से खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख
राघवेंद्र सिंह
पूर, बलियाः स्थानीय गांव के पूरब पुरवे में खड़ी गेंहू के खेत में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज पछुवा हवा के कारण आग ने देखते देखते ही विकराल रूप धारण कर लिया, जब तक गांव के लोग कुछ समझ पाते, आग ने सैकड़ो एकड़ खड़े गेंहू की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पास के गांव बनकटा व ठोहिलपाली गांवो में भी आग ने अपना तांडव शुरू कर दिया।
इन गांवों में भी सैकड़ो एकड़ गेंहू की फसल को जलाकर राख कर दिया।आग की विकरालता इतनी विशाल थी कि ग्रामीण व किसान खेत के करीब भी नही जा सके। दूर से ही अपनी गाढ़ी कमाई को खाक होते देख छाती पीटते रहे।
सबसे बड़ी बात यह थी कि आग लगते ही पुलिस प्रशासन के साथ ही अग्निशमन विभाग को भी सूचना बार-बार दी जाती रही लेकिन अग्निशमन की गाड़ी मौके पर नही पहुंची थी। उसे लेकर ग्रामीणों व किसानों में काफी रोष है। अनुमान है कि करीब पांच सौ बीघा फसल जली है।