Ballia News: देवेंद्र दुबे को नगरा थाने की कमान, सिकन्दरपुर की कमान पंकज सिंह को



बलियाः सोमवार को एसपी राजकरन नय्यर ने एसओ नगरा संजय सरोज को लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर चौकी प्रभारी माल्दह देवेन्द्र नाथ दुबे को नगरा का थानेदार बनाया है। उन्होंने सिकंदरपुर के एसओ राजेश प्रसाद यादव को क्राइम ब्रांच में तैनात किया है। 

पुलिस कप्तान ने एसओ सहतवार पंकज सिंह को सिकंदरपुर की कमान सौंपी है। सूत्रों की मानें तो पर्चा आउट का केंद्र नगरा ही था, लिहाजा थानाध्यक्ष पर कार्रवाई होने की आशंका पहले से ही व्यक्त की जा रही थी।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3