नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़



सिकंदरपुर, बलिया।  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जलालीपुर में स्थित आरबीएल मल्टीस्पेशलिटी एंड लाइफ सेविंग अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को सुबह 8:00 बजे किया गया। निःशुल्क जांच शिविर में डीएम कार्डियोलॉजी डॉक्टर पंकज शर्मा, डॉ आर के गुप्ता, एमबीबीएस डीजीओ डॉक्टर सुप्रिया, डॉक्टर शालिनी राय, डॉक्टर विनोद पांडेय, डॉक्टर गोविंद पांडेय, डॉक्टर खुश्बू सिंह ने मरीजों का निःशुल्क जांच कर उचित परामर्श दिया। अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया कि अस्पताल का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में लोगों को उत्कृष्ट सेवा उपलब्ध कराना है। कहा कि इस अस्पताल का उद्देश्य हर प्रकार की मेडिकल सेवाएं क्षेत्रीय लोगों को उपलब्ध कराना है। कारण कि यह क्षेत्र मेडिकल क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है। इस अवसर पर वी.एस. राय, प्रियंका यादव, कुमारी प्रियंका, मनीषा, अजय खरवार, पंकज मिश्रा, संजय कुमार तिवारी, सविता, शिखा, सुमन, आशीष शर्मा, घनश्याम यादव, रेखा चौधरी, साबिया खान, अंजुम आदि मौजूद रहे। शिविर में सबसे अधिक हृदय रोग से संबंधित मरीज रहे तथा उसके बाद आर्थो से संबंधित मरीजों की संख्या अधिक देखी गई।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3