हाई टेंशन तार की चपेट के आने से दो खच्चरों की मौत, नाराज ग्रामीणों ने लाइनमैन को बनाया बंधक
सिकन्दरपुर, बलिया। तहसील क्षेत्र के हरनाटार दयालपुर गांव बुधवार को अपराह्न करीब चार बजे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो खच्चरों की झुलस कर मौत हो गई। उधर घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण उतावले हो उठे और क्षेत्रीय लाइनमैन को गांव बुलाकर बंधक बना लिया। घण्टों मान मनौवल व लटकते तारों को जल्द से जल्द ठीक करने के आश्वासन के बाद गांव वालों ने लाइनमैन को छोड़ा।
बता दें कि गांव के गुलाब कन्नौजिया के दो खच्चर खेत मे चर रहे थे उसी दरम्यान मालदा पावर स्टेशन से हरनाटार होते हुए गुजर रहे एचटी वायर के सम्पर्क में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त ग्यारह हजार का तार काफी नीचे लटका हुआ है। करीब छह फीट की ऊंचाई पर लटक रहे डें तारों से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त तार को ठीक कराने के लिए विभाग से कई बार निवेदन किया गया लेकिन कोई कर्यवाही नही हुई। ग्राम प्रधान राजेश राय (टुनटुन राय) का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से उक्त घटना हुई है।
उक्त सम्बन्ध में मेरे द्वारा 23जनवरी को सम्बंधित जेई को पत्रक दे कर इसे जल्द से जल्द ठीक करने की अपील की गई थी, ताकि कोई घटना न हो लेकिन जेई ने घोर लापरवाही का परिचय दिया और कोई कार्य नही कराया गया। यदि तारों को ऊंचा कर दिया गया होता तो एक गरीब परिवार को लाखों का नुकसान नही होता।
बताया कि इसके पूर्व भी इन तारों की चपेट के आकर एक व्यक्ति झुलस चुका है। उधर इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हल्दी फिटर के लाइन मैन झारखंडे यादव को बंधक बना लिया, काफी समझाने बुझाने व आश्वासन मिलने पर उक्त विद्युतकर्मी को ग्रामीणों ने छोड़ा। वहीं लाइनमैन का कहना है कि विभाग से सामान मिल जाए तो कल से काम शुरू कर दूंगा।