मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 10 मई तक पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना



लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मऊ, बलिया, गाजीपुर और गोरखपुर में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं।

मौसम विभाग ने 10 मई तक पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। बारिश होने से इन जिलों के तापमान में गिरावट हो सकती हैं और लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिल सकती हैं।

पृथ्वी की सतह से करीब एक किलोमीटर ऊपर तक पश्चिम बंगाल की ओर से आने वाली नम हवा का दबाव बना हुआ है। इससे यूपी के मऊ, बलिया, गाजीपुर और गोरखपुर में बारिश हो सकती है और कई जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मौसम में होने वाले इस बदलाव से तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3