EDUCATION
यूपी बोर्ड : जून के दूसरे सप्ताह में आएगा परीक्षा परिणाम
Friday, May 6, 2022
Edit
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जून के दूसरे सप्ताह में घोषित करने की तैयारी है । शासन को भेजे गए प्रस्ताव में जून के दूसरे सप्ताह में बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करने की बात है ।
प्रदेश के 271 केंद्रों पर 10 वीं -12 वीं की सवा दो करोड़ से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अंतिम दौर में है । केंद्र प्रभारियों को भेजे गए निर्देश के अनुसार शनिवार तक सभी कॉपियां जांची जानी है । इस बीच रिजल्ट तैयार करने का काम शुरू हो चुका है ।
जैसे - जैसे कॉपियों का मूल्यांकन होता जा रहा है , परीक्षार्थियों के अंक अपलोड होते जा रहे हैं । प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक भी स्कूलों से मांग लिए गए हैं । हाईस्कूल के आंतरिक मूल्यांकन एवं इंटर के खेल और शारीरिक शिक्षा विषय के प्राप्तांकों को पहले ही मांगा जा चुका है ।
Previous article
Next article