सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन



सन्तोष शर्मा

सिकन्दरपुर, बलियाः श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर बलिया, मे राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत  "सड़क  सुरक्षा  सप्ताह मनाये जाने के क्रम में स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

रविवार को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस. एन. मिश्र के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई, जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उदय पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के दौरान सिकन्दरपुर - नगरा मुख्य मार्ग पर आने -जाने वाले वाहन चालकों को हेलमेट, सीटवेल्ट एवं अन्य सड़क सुरक्षा सम्बन्धी मानको की जानकारी देते हुये उनके महत्व को बताया गया। यह रैली नारों एवं स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए महाविद्यालय परिसर में वापस लौट आई। 

उसके बाद महाविद्यालय के सभागार में सड़क सुरक्षा विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ उमाकांत यादव, मिशन शक्ति के समन्वयक डॉ. राजेश कुमार, रोवर- रेंजर के प्रभारी श्री चन्द्र प्रकाश, अमृत महोत्सव के समन्वयक श्री विनीत तिवारी, श्री दिलीप कुमार एवं डॉ अनिल कुमार सहित विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। सभी स्वयं सेवकों/सेविकाओं को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। इसी क्रम मे सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गई।अंत में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्वयं सेवकों/सेविकाओं के मध्य सड़क सुरक्षा विषय पर भाषण, स्लोगन एवम वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3