बलिया जिले के इस थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल के सराहनीय कार्य की जमकर हो रही है तारीफ



उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। पारिवारिक विवाद के कारण रविवार को घर से भागकर तुर्तीपार पम्प कैनल हेड सहायक नहर में कूदकर आत्महत्या करने जा रही 20 वर्षीय युवती के लिए उभांव थाने की एक महिला कांस्टेबल उस समय हनुमान बन गयी, जब कांस्टेबल ने दौड़कर युवती को पकड़ लिया। इसकी चारों ओर सराहना हो रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी संजना परिवार में किसी बात को लेकर हुए विवाद में घर से भागकर तुर्तीपार शारदा सहायक नहर में कूदकर जान देने के लिए जा रही थी। अभी वह तुर्तीपार नहर से कुछ दूरी पर ही थी कि उसके पीछे से दौड़ रहे परिजनों व अन्य के शोर को सुनकर एक दुकान पर चाय पी रही उभांव थाने की महिला कांस्टेबल अंजली पाठक चाय फेककर युवती के पीछे दौड़ पड़ी और युवती को पकड़ लिया और युवती को नदी में कूदकर आत्महत्या करने से बचा लिया। महिला कांस्टेबल अंजली पाठक के इस साहस की चारो तरफ सराहना की जा रही है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3