डीएम के निरीक्षण में आधा दर्जन कर्मी मिले अनुपस्थित, मांगा स्पष्टीकरण



बलिया: जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मिली कमियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ व सीएमएस को सुधार लाने की चेतावनी दी। उन्होंने उपस्थिति पंजिका की जांच की तो करीब आधा दर्जन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी से स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने अस्पताल के सभी वार्ड में जाकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का सत्यापन किया। मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल लिया। पोस्ट कोविड वार्ड, जो अब खाली पड़े हैं, उनमें भी मरीजों को भर्ती कर उपयोग में लाने को निर्देशित किया। अस्पताल परिसर में खड़े एम्बुलेंस के बारे में पूछताछ की। परिसर में खराब पड़े आरओ के बारे में जानकारी ली और उसे तुरंत ठीक कराने का निर्देश दिया। सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई हमेशा बेहतर होनी चाहिए। मरीजों को मिलने वाली हर सुविधाएं समय से मिले।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3