कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ राम अखाड़े का जुलूस



सिकन्दरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर में महावीरी झंडा जुलूस निकलने से पूर्व गोल राम अखाड़ा का जुलूस रविवार की रात्रि काफी जोर शोर से निकाला। जुलूस के दौरान सिकंदरपुर के सभी बुद्धिजीवी वर्गों ने जहांं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहींं युवाओं ने पूरे जोश के साथ अपने शौर्य का प्रदर्शन भी किया। जुलूस अपने परंपरागत मार्गों से होते हुए होते हुए चौक पर पहुंचा। जहां सभी वर्ग के लोगों ने भी जुलूस में भाईचारा व आपसी सौहार्द बनाते हुए अपने शौर्य व कला का प्रदर्शन किया तथा यह साबित कर दिया कि सिकंदरपुर फूलों की नगरी है। यहां कोई भी त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाता है।

 हालांकि उसी समय इंद्रदेव ने भी अपनी महिमा लोगों पर बरसाई बावजूद इसके लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। राम अखाड़ा जुलूस हास्पिटल तिराहा से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला। इस दौरान चेयरमैन डॉक्टर रविंदर वर्मा, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल, डॉ उमेश चंद, लाल बच्चन प्रजापति, बिहारी पांडेय, प्रमोद गुप्ता, उमाशंकर राजभर, भीष्म यादव, गनेश सोनी, अवधेश सिंह, राकेश चौधरी, भैरव नाथ वर्मा, अशोक जायसवाल, सतीश वर्मा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। 

समापन के दौरान प्रशासन के लोगों ने जुलूस सकुशल सम्पन्न कराने के लिये वहां मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर प्रशांत नायक, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा, थानाध्यक्ष सिकंदरपुर पंकज सिंह, चौकी इंचार्ज मुरारी मिश्रा, के साथ साथ आधा दर्जन से अधिक थानों की फोर्स, महिला पुलिस, पीएसी के जवान सहित होमगार्ड के जवान भी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3