कुशल प्रबंधन की कला सिखाती है मानस: डॉक्टर शौर्य प्रताप

 


राघवेंद्र सिंह

पुर, बलिया। उससा स्थित तपसी बाबा के मठिया पर परम पूज्य महंत श्री श्री 1008 लाल वचन दास जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के सातवें दिन मिथिला विश्वविद्यालय तथा दरभंगा के युवा शिक्षाविद शिक्षक संघ के अध्यक्ष वाणिज्यविद डॉक्टर शौर्य प्रताप सिंह जी के द्वारा विहार से पधारे हुए रामकथा वाचक मानस मर्मज्ञ श्री सर्वेस्वरानंद जी महाराज का माल्यार्पण कर राम कथा का शुभारंभ किया गया। 

उक्त अवसर पर डाक्टर शौर्य प्रताप सिंह परम पूज्य महंत श्री श्री 1008 लाल बचन दास जी महाराज के प्रति आभार व्यक्त किए साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानस कुशल प्रबंधन की कला सिखाती है। हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के चरित्र से प्रेरणा लेकर राम राज्य की स्थापना में योगदान देना चाहिए। 

इस दौरान परम पूज्य महंत श्री श्री 1008 लाल वचन महाराज जी ,वरिष्ठ समाजसेवी मनोज चौहान, विनोद यादव ,डॉक्टर रोहित कुमार सिंह ,जय शंकर दुबे, प्रवीण सिंह, नीरज चौरसिया ,कांस्टेबल विनोद यादव सहित क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु कथा रूपी सागर में गोता लगाते रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3