आर्थिक तंगी से परेशान शिक्षामित्र ने गंगा में कूदकर आत्महत्या करने की किया कोशिश



चकेरी। जाजमऊ गंगापुल से मंगलवार को शिक्षामित्र शिक्षामित्र ने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया मौके पर मौजूद गोताखोरों ने उसे बचा लिया। पुलिस Police के मुताबिक शिक्षामित्र नशे की हालत में है। वह घरेलू कलह और आर्थिक तंगी के चलते ऐसा कदम उठाने की बात कह रहा है। पुलिस Police ने उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

जाजमऊ थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि नौबस्ता के आनंद विहार निवासी राजीव द्विवेदी (40वर्ष) उन्नाव में शिक्षा मित्र शिक्षामित्र है। उसकी पत्नी बिधनू के बाजपुर में बेसिक शिक्षा basic shiksha में शिक्षक है। राजीव अपनी बाइक से जाजमऊ नए गंगापुल पर आया। बाइक किनारे लगाकर गंगा में छलांग लगा दी। वहां मौजूद गोताखोरों ने देखा तो उन्होंने राजीव को बचाया और पुलिस Police को सूचना दी। पूछताछ पर शिक्षामित्र ने घरेलू कलह और आर्थिक तंगी पर ऐसा कदम उठाने की बात कही। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3