उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बाद मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा



मुंबई: शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक पर विराम लगाते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। ठाकरे ने देर शाम फेसबुक लाइव करने की घोषणा की थी, जिसके बाद से अनुमान लगाए जा रहे थे कि वो सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। 

उद्धव फेसबुक लाइव के दौरान ही सभी का आभार जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ने की घोषणा की है। 

उद्धव ठाकरे ने बुधवार देर रात मुबंई में राजभवन जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपने मंत्रीमंडल का इस्तीफा सौंप दिया। उनके साथ उनके बेटे और केबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे, एनसीपी कोटे से कैबिनेट मंत्री अनिल परब समेत कई वरिष्ठ मंत्री भी राजभवन पहुंचे थे। 


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3