बलिया में 6 स्थानों से हुई 98 नमूनों की हुई जांच, किया जागरूक

 


बलिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा चार दिवसीय मोबाइल वैन प्रयोगशाला से अन्तिम चौथे दिन 98 खाद्य पदार्थ के नमूनों की निःशुल्क जांच हुई। जांच के लिये नमूना लाने वालों को तत्काल जांच रिपोर्ट से अवगत करा दिया गया। जांच में 7 नमूने मानक के अनुरूप नहीं मिले। 

मोबाइल वैन प्रयोगशाला कलेक्ट्रेट से निकलकर मिड्ढी चौराहा, टी0डी0 कालेज चौराहा, कुंवर सिंह चौराहा, परिखरा, बांसडीह रोड, सोनवानी मार्ग पर पहुंची। मोबाइल प्रयोगशाला वैन जहां-जहां पहुंची खाद्य सामग्री बेचने वाले  दुकानदारों ने अपने-अपने खाद्य सामग्रियों के नमूने लेकर वैन तक पहुंचे और नमूनों की जांच करवायी । कुल 98 नमूनों की जांच हुई जिसमें 7 नमूने मानक के अनुरूप नही मिले।जगह-जगह खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने शुद्ध खाद्य सामग्री सेवन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया। 

सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय डॉ वेद कुमार मिश्र ने कहा कि मोबाइल वैन प्रयोगशाला से काफी संख्या में आम नागरिकों के साथ साथ खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों में अपने-अपने खाद्य सामग्रियों की जांच करवाई है। श्री मिश्र में कहा कि कोई भी खाद्य सामग्री क्रय करने से पहले पैकेट पर उसकी एक्सपायरी तिथि देखना देखकर ही खरीदारी करें।

इस दौरान  वैन के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव, संतोष कुमार, नरेन्द्र कुमार, प्रेम कुमार यादव उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3