मैरेज हाल के उद्घाटन के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत



बलिया। बांसडीह कस्बे के वार्ड नं 13 में मंगलवार की देर रात मैरिज हाल के उद्घाटन समारोह में जेनरेटर के करेंट से खाना बनाने वाले एक युवा कारीगर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। 

बताया जा रहा है कि रात्रि 10 बजे के आसपास बघवा गढ़ के सामने बटुक जी अग्रवाल के मैरिज हाल का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए बलिया शहर के भृगृ आश्रम मुहल्ला निवासी नारायन मिस्त्री का बेटा सोनू (30) अपनी टीम लेकर आया था। खाना बनाने वाली जगह पर बारिश से बचने के लिए प्लास्टिक लगाया गया था, जो हवा में उड़कर गिर पड़ा। प्लास्टिक उठाने के दौरान ही जनरेटर का तार सोनू के हाथ से टच कर गया। 

जेनरेटर के तार में विद्युत प्रवाहित होने के कारण सोनू को करेन्ट लग गया। आनन फनान में लोगों ने जेनरेटर बंद कराकर सोनू को पीएचसी बांसडीह ले गये, फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3