श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम के छात्र छात्राओं ने निकली रैली



सन्तोष शर्मा
सिकन्दरपुर, बलियाः शासन की मंशा के अनुरूप श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम, सिकंदरपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम में एन एस एस के स्वयं सेवियों तथा छात्र -छात्राओं द्वारा रैली निकली गयी, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय पासवान  ने किया। इस अवसर पर डॉ सानंद कुमार सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर सतीश चंद्र कॉलेज बलिया) मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

इन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के समक्ष देश भक्ति एवं राष्ट्र भावना से ओतप्रोत एक संक्षिप्त व्याख्यान भी दिया। इसके उपरांत महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं एन सी सी के कैप्टन डॉ अशोक कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय के महिला छात्रावास का नाम आजादी की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर 'रानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास' रखा गया। 

कार्यक्रम का संचालन 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के समन्वयक श्री अम्बरीश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर  डॉ विनीत कुमार तिवारी, डॉ सच्चिदानन्द मिश्र (NSS कार्यक्रम अधिकारी), डॉ मनजीत कुमार राय, डॉ चंद्र प्रकाश एवं कर्मचारीगण श्री सत्यनारायण यादव,श्री हरेंद्र चौधरी, श्री सुनील सिंह, श्री सत्येंद्र तिवारी, श्री मुन्ना शर्मा,श्री राघवेंद्र पासवान आदि उपस्थित रहे। उक्त सभी कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय पासवान के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ एस एन मिश्र ने उपरोक्त जानकारी दी।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3