Ballia News: चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार



बलिया। रसड़ा क्षेत्र के कासमाबाद मार्ग निबबु गांव के समीप रसडा़ प्रभारी निरीक्षक  हिमेन्द्र सिंह व चौकी प्रभारी पकवाइनार उ.नि. औरंगजेब खाँ मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र एवं तलाश वांछित अपराधी एवं तलाश वांछित अभियुक्त एवं चोरों एवं वाहन चोरों की तलाश करते हुये काली मन्दिर नीबू कबीरपुर मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों/वाहन चेकिंग कर रहे थे, कि सिधागर घाट की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई पड़ी जिसको रुकने का इशारा किया गया। तो उस पर सवार तीन व्यक्ति गाड़ी को रोहना गाँव के तरफ जाने वाली रोड पर मोड़ कर भागने लगे, जिनका पीछा करने पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य कर फायर करते हुये भागने लगे। 

पुलिस टीम द्वारा अपनी जान बचाते हुये घेराबन्दी करते हुये प्र.नि. रसड़ा हिमेन्द्र सिंह द्वारा आत्मरक्षार्थ अपनी पिस्टल से एक फायर किया गया, जो कि मोटर साइकिल पर पीछे बैठे हुये अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगने से मोटरसाइकिल गिर गया। खेतों की तरफ भागने लगे, जिनकी घेरा बन्दी करते हुये पीछा किया गया तो दूसरा अपराधी भी हमराहीगण के मदद से खेत में ही समय लगभग 03.55 सुबह मे पकड़ लिया गया। 

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम को भी चोटें आयी है, जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। सुनील सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरिहास थाना हुसैनगंज जिला सिवान बिहार बताया, जिसकी जामा तलाशी में दाहिने हाथ में लिये 315 बोर का तमंचा व चैम्बर में लगा 01 अदद खोखा कारतूस व जेब से 01 अदद जिन्दा कारतूस व 4290 रूपये बरामद हुआ तथा दूसरे ने अपना नाम मुकेश चौधरी पुत्र कपिल चौधरी निवासी ग्राम सूरापुर थाना हुसैनगंज जनपद सिवान बिहार बताया

अपराधियों से बरामद रूपये व मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछने पर दोनों नें बताया कि दिनांक 04.11.2022 को हम दोनों व अंगद यादव नें मिलकर रसड़ा रेलवे क्रासिंग के पास से एक बोलेरो गाड़ी जिसका नम्बर UP75L 8809 है चोरी किया था जिसको ले जाकर मोतिहारी में एक व्यक्ति को 85000/- रूपये में बेचकर आपस में रूपये आपस में बराबर बराबर बाँट लिये थे।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह व उ.नि. औरंगजेब खाँ, दिग्विजय सिंह पटेल, सुनील यादव, चन्द्रभान यादव, आलोक कुमार, कृष्ण कुमार, भैयालाल आदि शामिल रहे।



Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3